न्यू जलपाईगुड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, कई लोगों की गई जान


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ. यहां हुए हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अभी कई लोग लापता हैं. दरअसल, विसर्जन के लिए श्रद्धालु माल नदी पहुंचे थे. विसर्जन कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक माल नदी में पानी का तेज बहाव आया, जिस कारण कई लोग नदी में बह गए.
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
स्थानीय प्रशासन के अनुसार 7 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं. कई अन्य लोग अभी लापता हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि अचानक आई बाढ़ में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है. उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस हादसे पर गहरा शोक जताया है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार नदी में आई बाढ़ की वजह से यह आशंका है कि कई लोग बहते हुए दूर तक चले गए होंगे. राहत और बचाव कार्य जारी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम इस काम में लगी हुई है.
4+