जागरण के नाम पर लगवाए गए नर्तकियों के ठुमके, वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
.jpg)
.jpg)
नालंदा(NALANDA): नालंदा में नवरात्र के मौके पर जागरण के आयोजन के नाम पर रात भर नर्तकियों के ठुमके लगवाए गए. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला बेन प्रखंड के बेन बाजार का है, जहां बीती रात जागरण के नाम पर बेन बाजार पूजा समिति के द्वारा अश्लील गानों पर नर्तकियों से ठुमके लगवाये गए और यह सब कुछ थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर चलता रहा. बावजूद पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. अब पुलिस के द्वारा जांच की बात कही जा रही है.
आयोजक पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
बेन थानाध्यक्ष जय किशुन ने बताया कि बेन बाजार पूजा समिति के द्वारा जागरण के नाम पर परमिशन लिया गया था. इसके बावजूद नर्तकियों के द्वारा डान्स कराने की बात सामने आ रही है. जांचोपरांत आयोजक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मामला चाहे जो भी हो, जिस तरह से त्योहारों में अश्लील गानों पर नाच कराया जाता है. यह समाज और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छे संदेश नहीं हैं. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या रूख अपनाती है.
4+