टीएनपी डेस्क (TNP DESK): संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी. सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2023 24 का आम बजट पेश किया. बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपना अभिभाषण सदन में पढ़ा. यह संवैधानिक प्रक्रिया है. हम जानते हैं कि संसद का जो स्वरूप है, उसमें राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा को समेकित रूप से प्रदर्शित करता है. राष्ट्रपति भी संसद के अंग होते हैं.
राष्ट्रपति के अभिभाषण में सरकार की सोच को जगह मिलती है. आगे का रोड मैप दिखाई देता है. केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं को बताया जाता है. अभिभाषण पर उसके बाद चर्चा शुरू होती है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान ही सभी दल के सदस्य चर्चा में भाग लेते हैं. लोकसभा में चंद्र प्रकाश जोशी धन्यवाद चर्चा का प्रस्ताव करेंगे.वहीं राज्यसभा में के लक्ष्मण चर्चा का प्रस्ताव रखेंगे. मालूम हो कि बजट सत्र दो चरणों में होता है. यह चरण 13 फरवरी तक चलेगा. दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होगा.
4+