टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच परमाणु हथियार के इस्तेमाल की आशंका बढ़ गई है. रूस ने इस बारे में धमकी भी दी है. इस बारे में भारत सरकार की ओर से भी प्रतिक्रिया आ गई है. भारत सरकार के एक बयान के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अपने रूसी समकक्ष, रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से कहा कि यूक्रेन युद्ध में किसी भी पक्ष द्वारा परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.
युद्ध के समाधान पर दिया जोर
राजनाथ सिंह ने बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के शीघ्र समाधान की आवश्यकता को दोहराते हुए शोइगु से कहा कि परमाणु या रेडियोलॉजिकल हथियारों के उपयोग की संभावना मानवता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ जाती है.
बता दें कि यूक्रेन द्वारा कथित तौर पर डर्टी बम के इस्तेमाल को लेकर रूस ने परमाणु हथियार के इस्तेमाल करने की धमकी दी है. जिसके बाद से दुनिया भर के देश रूस को समझाने में लगे हैं.
4+