रांची(RANCHI): पूर्व केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने से भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनने से सभी भारतीयों को गर्व हो रहा है. इस पर किसी प्रकार की सियासत नहीं होनी चाहिए. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि ऋषि सुनक आर्थिक मामलों के बड़े जानकार हैं. वे ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेंगे. दोनों देशों के बीच निवेश का बेहतर माहौल बनेगा. इससे दोनों देशों को परस्पर लाभ होगा. जयंत सिन्हा दिल्ली से रांची लौटने पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह से मुलाकात की.
4+