बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में एक बड़ा हादसा होते-होते उस वक्त टल गया जब छठ पर्व के लिए बनने वाले चूल्हे के लिए मिट्टी लाने गए लगभग 3 बच्चों समेत लगभग 15 लोग मिट्टी धसान की चपेट में आ गए. गनीमत रही कि आज स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में रेस्क्यू कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घटना लाखो थाना क्षेत्र के लाखो दुर्गा स्थान के समीप की है. बताया जा रहा है कि नहाए खाए से पहले सभी लोग छठ व्रत में उपयोग होने वाले चूल्हे के लिए मिट्टी लाने गए थे. इसी दौरान जैसे ही सभी लोग तालाब के बगल में नीचे के मिट्टी काट रहे थे वैसे ही ऊपर से एक मिट्टी का बड़ा टुकड़ा गिर गया और सभी लोग उसकी चपेट में आ गए.
सभी लोगों का चल रहा इलाज
इस हादसे में कई लोगों के हाथ टूट गए हैं एवं कुछ को मामूली चोट भी आई है. फिलहाल जख्मियों की पहचान खातोंपुर राजा डुमरी के रहने वाले टुनटुन पासवान की लगभग पत्नी बबीता देवी, राजा डुमरी के ही रहने वाले गुलजारी पासवान की पत्नी रीना देवी एवं वार्ड संख्या 5 लाखो गांव निवासी विजय शर्मा के 12 वर्षीय पुत्र विवेकानंद सहित लाखो निपनिया टोल के रहने वाले नीतीश कुमार, छोटू कुमार एवं सत्यम कुमार के रूप में कई गई है. सभी जख्मियों का इलाज शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है. बताया जा रहा है कि लगभग 7 लोग मिट्टी के नीचे दबे हुए थे. जिन्हें स्थानीय युवकों एवं तालाब की सफाई कर रहे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
4+