दरभंगा के ITI कॉलेज पर बुलडोजर चलाकर तोड़फोड़, फायरिंग की पुष्टि,पढे वजह
.jpg)
.jpg)
दरभंगा(DARBHANGA):दरभंगा जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र के मुड़िया गांव में गुरुवार शाम जमीनी विवाद को लेकर बड़ा तनावपूर्ण घटनाक्रम सामने आया है. आईटीआई कॉलेज परिसर में एक पक्ष द्वारा बुलडोजर (जेसीबी) चलाकर की गई तोड़फोड़ से अफरा-तफरी मच गई. घटना में कई छात्रों के घायल होने की भी खबर है.
फायरिंग की पुष्टि, दो खोखा बरामद
आईटीआई के संचालक रहबर आलम ने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान उन पर फायरिंग की गई.पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद कर लिया है और फायरिंग की पुष्टि की है. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया.
स्थानीय लोगों का सड़क जाम, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. लोगों ने सड़क जाम कर आरोपी पक्ष की गिरफ्तारी की मांग की. लगभग डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा. जाम के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
आईटीआई संचालक ने प्रमुख आरोपियों का नाम लिया
रहबर आलम ने दिए आवेदन में आरोप लगाया कि सद्दाम और नेमतुल्लाह (राजा, भट्ठा मालिक का बेटा) ने मिलकर उनके कॉलेज पर हमला किया.उनका कहना है कि पिछले 10 वर्षों से यह लोग उन्हें जमीन को लेकर परेशान कर रहे है.उन्होंने स्पष्ट रूप से मांग की कि सद्दाम बॉस की गिरफ्तारी 24 घंटे के भीतर की जाए.
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, एसडीपीओ ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया
घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार मौके पर पहुंचे.उन्होंने बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच जारी है.
कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
दिन-दहाड़े हुई इस वारदात ने स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है. जमीनी विवाद को लेकर क्षेत्र में पहले भी तनाव की स्थिति रही है, लेकिन आईटीआई जैसे शैक्षणिक संस्थान पर हमला होने से लोगों में गहरी नाराजगी है.
4+