कड़िया मुंडा की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती, जे.पी. नड्डा ने ली सेहत की जानकारी


रांची (RANCHI): लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा को सांस लेने में परेशानी महसूस होने पर देर शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया. उम्रदराज कड़िया मुंडा की सेहत में अचानक बदलाव आने के बाद परिवार के लोग तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखकर उपचार शुरू किया.
उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने फोन कर परिजनों से कड़िया मुंडा की सेहत के बारे में विस्तार से जानकारी ली. नड्डा ने डॉक्टरों से भी संपर्क कर इलाज और स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति पर अपडेट लिया.
परिजनों के मुताबिक, फिलहाल कड़िया मुंडा की हालत पहले की तुलना में बेहतर है. चिकित्सा टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है और डॉक्टरों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है तथा आगे भी नियमित जांच जारी रहेगी.
4+