Breaking: लालपुर में दिनदहाड़े टोटो सवार से 1.30 लाख की लूट, इलाके में हड़कंप
.jpeg)
.jpeg)
रांची (RANCHI): लालपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हुई. बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति से 1.30 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति ने यह रकम कोकर स्थित एक बैंक से निकाली थी और टोटो से घर वापस लौट रहा था. जैसे ही टोटो लालपुर थाना के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार से पीछे आ रही बाइक ने उसे ओवरटेक कर लिया.
अचानक मौके का फायदा उठाते हुए बाइक पर बैठे बदमाशों ने टोटो में बैठे व्यक्ति के हाथ से पैसों से भरा बैग झपट्टा मारकर छीन लिया. घटना इतनी जल्दी हुई कि पीड़ित कुछ समझ पाता, उससे पहले ही अपराधी बाइक घुमाकर भीड़भाड़ वाले इलाके में फुर्र हो गए. लोगों ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वे कुछ ही सेकंड में आंखों से ओझल हो गए. वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज की जांच कर रही है.
4+