रांची(RANCHI): देश की सबसे बड़ी रेड राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर चल रही है. छापेमारी का सातवां दिन है, इस छापेमारी में अब तक 350 करोड़ से अधिक नगद, सैकड़ों करोड़ के हीरे जवाहरात और संपत्ति के दस्तावेज बरामद किये जा चुके है. कई ठिकानों पर आयकर की छापेमारी खत्म हो गई लेकिन रांची के रेडियम रोड स्तिथ आवास पर अब भी जारी है. इस घर से भी करीब सात करोड़ से अधिक नगद बरामद हो चुके है इसके अलावा तीन बैग आभूषण मिलने की सूचना है. साथ ही एक डायरी आयकर की टीम को हाथ लगी है. इस डायरी में कई लोगों के नाम और रकम का जिक्र है.
डायरी में दर्ज है कई लोगों के नाम
सूत्रों की माने तो डायरी को संभाल कर लॉकर में रखा गया था. जिसपर अधिकारियों की नजर पड़ी,डायरी में कई जानकारी लिखी है. बताया जा रहा है कि इस डायरी में कई कांग्रेसी नेताओं के नाम का जिक्र है. इसमें प्रदेश संगठन के भी शामिल है. डायरी मिलने के बाद उसी अच्छे तरीके से अधिकारी जांच कर रहे है. धीरज साहू किसे कितना और कहा पैसा दिया है इसकी जानकारी भी दर्ज है. पार्टी चन्दा से लेकर अन्य चीजों के बारे में बारीकी के साथ दर्ज है. जिस जगह से डायरी मिली है इसके साथ कई दस्तावेज भी अधिकारियों ने बरामद किया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर चुटकी ली
धीरज साहू राज्यसभा के सांसद है. वह तीसरी बार झारखंड से सांसद बने है,इससे साफ है कि राज्यसभा की सीट मिलने के बाद धीरज साहू भी पार्टी की कई जरूरतों को पूरा करते है.अब जब जांच चल रही है तो धीरे धीरे कई चीजे निकल कर सामने आएगी. कई लोगों के नाम भी धीरज साहू से जुडते दिख सकते है. फिलहाल आईटी की छापेमारी से राजनीति तपिश भी बढ़ी हुई है. भाजपा खुल कर कांग्रेस से इस 350 करोड़ पर सवाल पूछ रही है.खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर चुटकी ली है.
छापेमारी कब तक चलेगी यह कहना मुश्किल
मालूम हो कि धीरज साहू के छह ठिकानों पर आईटी की दबिश एक साथ देखी गई. जिसमें रांची, लोहरदगा, ओडिसा में चल रही रेड है. आज सुबह ओडिसा में रेड खत्म होने की खबर मिली लेकिन रांची में अब भी जारी है. ओडिसा में 350 करोड़ से अधिक नगद बरामद हुए तो रांची और लोहरदगा में करोड़ों रुपये के साथ सोना मिलने की सूचना है. अब रांची में छापेमारी कब तक चलेगी यह कहना मुश्किल है.
4+