टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर चौंकाया है.यह अलग बात है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीते हुए विधायकों ने भाजपा विधायक दल का नेता भजनलाल शर्मा को चुना है लेकिन सब कुछ पहले से निर्धारित जैसा दिख रहा है. छत्तीसगढ़ में भी निर्णय बहुत अप्रत्याशित आए. इसके बाद मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान को किनारे कर दिया गया. वहां भी एक नया चेहरा जो बिना चर्चा में था, उसे मुख्यमंत्री की कुर्सी थमा दी गई. राजस्थान में भी मंगलवार को ऐसा ही कुछ हुआ. भजनलाल शर्मा को विधायकों ने अपना नेता चुन लिया है. राजघराने से ताल्लुक रखने वाली वसुंधरा राजे का ख्वाब चकनाचूर हो गया. उन्होंने काफी दबाव भी बनाने का प्रयास किया लेकिन मोदी और अमित शाह की ठोस रणनीति प्रभावी रही. सांगानेर सीट से पहली बार विधायक चुने गए भजनलाल शर्मा संगठन के स्तर पर काफी समय से काम करते रहे थे लेकिन पहली बार ही वह विधायक निर्वाचित हुए हैं. वसुंधरा राजे ने ही भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा.
भजनलाल शर्मा के बारे में थोड़ा और जानिए
छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के बाद यह लगभग तय था कि राजस्थान में भी कुछ नया ही प्रयोग होगा वसुंधरा राजे का मामला कमजोर पड़ गया था वसुंधरा राजे दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने के पक्षधर रहे हैं. नए लोगों को अवसर देने का प्रयास करते हैं. भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्य पर्यवेक्षकों की टीम बैठक में शामिल हुई.इस टीम में सरोज पांडे के अलावा राष्ट्रीय महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह भी मौजूद थे.
दो डिप्टी सीएम भी होंगे
राजस्थान में भी दो उपमुख्यमंत्री यानी डिप्टी सीएम होंगे. दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाने का निर्णय लिया गया है. भरतपुर के रहने वाले भजन लाल शर्मा प्रदेश इकाई में महामंत्री के तौर पर काम करते रहे हैं. पहली बार उन्होंने जयपुर की सांगानेर सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इस तरह के चौंकाने वाले नाम की जरा विकल्प बन नहीं थी मीडिया में भी भजनलाल शर्मा के बारे में कहीं से भी कोई संकेत नहीं थे. भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी पार्टी ने दी है.
4+