टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-चक्रवाती तूफान मिचौंग के जाने के बाद ठंड ने क्या असर दिखा रही है. ये शायद ही बताने की जरुरत पड़े. राजधानी रांची समेत राज्यभर मं कंपकंपाती सर्दी का दौर शुरु हो गया है. मौसम में लगातार बदलाव के साथ दिन में हल्की ठंड औऱ खिली खिली धूप रहती है. लेकिन, रात होते-होते मौसम में सर्दी बढ़ जा रही है.
कोहरे का भी रहेगा असर
मौसम विज्ञान केन्द्र की माने तो रांची में सर्दी अभी और गिरेगी. पारा 9 डिग्री तापमान तक चला जायेगा. इसके साथ ही कोहर भी सुबह-सुबह अपना असर दिखाने से पीछे नहीं हटेगी. कंपकंपाती ठंड का असर लगातार जारी रहेगा, 19 तारीख के बाद तो पारा आठ डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. इधर, मैकलुस्कीगंज में ठंड पर परवान पर है . यहां न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मालूम हो कि बीते साल मैकलुस्कीगंज का तापमान शून्य डिग्री सैल्सियस से भी नीचे पहुंच गया था. ओस की बूंदे बर्फ में परिवर्तित हो गई थी. ऐसा पहली बार देखने को मिला था कि मैकलुस्कीगंज का तापमान हिमाचल प्रदेश के केलांग शहर के नीचे चला गया . वर्तमान में केलांग का तापमान सात डिग्री है.
प्रदेश के मौसम का हाल
झारखंड में सर्दी तो बढ़ेगी इससे तो इंकार नहीं किया जा सकता. आने वाले दिनों में सुबह कोहरा औऱ धुंध रहेगा. दोपहर तक आसमान में खिली-खिली धूप रहेगी और मौसम शुष्क बना रहेगा. 17 दिसंबर तक ऐसे ही मौसम बनें रहने की संभावना जताई जा रही है. 19 दिसंबर के बाद तो ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
4+