टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय स्टेट बैंक(SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां रेगुलर बेसिस पर मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के पदों पर की जाएंगी. SBI ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू हो गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SBI की ऑफिसियल वेबसाइट https://bank.sbi/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2022 है. सबसे अच्छी बात ये है कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
SBI की इस नौकरी के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ फाइनेंस में एमबीए या पीजीडीबीए या पीजीडीबीएम या सीए या सीएफए या आईसीडब्ल्यूए डिग्री हो. इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव होना भी अनिवार्य है.
आयु सीमा (Age limit)
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष के अंदर होनी चाहिए. आयु सीमा में छूट संबंधित जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
सैलरी(salary)
चयनित उम्मीदवारों का प्रोबेशन पीरियड दो साल का होगा और उन्हें 36840-78230 रुपये प्रति माह मिलेगी.
चयन प्रक्रिया(Selection process)
भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर के इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन करेगा. इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर उम्मीदवारों को ईमेल ये वेबसाइट से प्राप्त होगा.
आवेदन शुल्क(Application fee)
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
4+