टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में एक ऐसा मंदिर है जहां श्री कृष्ण की मूर्ति में जान बसता है. जी हां यह सुनने में भले ही आपको आश्चर्यजनक लग रहा होगा मगर ऐसा सच में देखा गया है. कहा जाता है कि यह मूर्ति एक जीवित मूर्ति है यानी इसके अंदर श्री कृष्ण की सांसे चलती है. यह अनोखा मंदिर भारत के घरपुर गुजरात मैं है इस मंदिर का नाम स्वामी नारायण गोपीनाथ मंदिर है. आश्चर्य की बात तो यह है की इस बात का बाकायदा प्रमाण है कि यहां मूर्ति में प्राण है.
मूर्ति में चलती है साँस
इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि काफी सालों पहले विदेश से आया एक व्यक्ति इस मूर्ति की जांच कर रहा था. जब से पता चला कि इस मूर्ति के लिए लोगों का मानना है कैसे में भगवान के प्राण बसते हैं तो उसने इसे जचने के लिए ठाकुर जी की कलाई पर एक घड़ी बांध दी. जो कोई मामूली घड़ी नहीं थी यही एक ऐसी घड़ी थी जो इंसान के पल्स रेट से चलती यानी कोई व्यक्ति इस पहना है तो उसके पल्स रेट से यह खड़ी चलेगी और इस घड़ी को जैसे ही आप अपने हाथों से उतरेंगे वह घड़ी इस वक्त बंद हो जाएगी या कोई वृत्त व्यक्ति के हाथ पर यह घड़ी पहनने से यह खड़ी नहीं चलेगी. इसी घड़ी का इस्तेमाल इस जाँचने में किया गया उसे व्यक्ति ने श्री कृष्ण की कलाई पर यह घड़ी बांध दी. फिर क्या जो नजारा देखने को मिला वह काफी चौंकाने वाला था कृष्ण की इस मूर्ति पर भी घड़ी चल रही थी यानी पल्स रेट डिडेक्ट हो रहा था.
यहाँ मन्नत होती है पूरी
इस गोपीनाथ जी की मंदिर की काफी मानता है यहां दूर-दूर से लोग भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने के लिए पहुंचते हैं. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां हर दिन 9 झांकियां होती है सुबह 4:00 बजे से लेकर पूजा की तैयारी शुरू हो जाती है सबसे पहले बंगला झांकी की शुरुआत होती है. इसके साथ यहां पर धूप, सिंगर, राजभोग, शाम के समय फिर से धूप, ग्वाल, संध्या, उलवाई, और शयन झांकी होती है. यहां की मान्यता है कि जो भी यहां पर मन्नत मांगते हैं उनकी मन्नत पूरी होती है.
4+