टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-सनातन की सुलगन अभी शांत नहीं हुई है, और इस पर लगातार सियासत हावी ही होते जा रही है. ऐसा लगता है कि उद्यनिधि स्टालिन ने सनातन मिटाने का बयान देकर सियासी मुद्द आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए को दे दिया है. पीएम मोदी से लेकर छोटे-बड़े सभी नेता इसे लपककर हर जगह I.N.D.I.A को चोट देकर घायल कर दे रहें है. देखा जाए तो और गहराई से समझा जाए तो राजनीति का यही मिजाज है.
‘इस्लाम कबूल ले लालू- जनक राम’
बिहार में तो राजनीति की पिच कैसी है और कैसे धुआंधार बैटिंग कर हर दल विपक्षी पार्टियों की धज्जियां उड़ाना चाहता है. इसे शायद ही बताने-समझाने की जरुरत पड़े. अभी सियासी मैदान में सनातन का मसला चर्चा में है. इस दरम्यान लालू यादव का मंदिर-मंदिर घूमना और देवी-देवाताओं का दर्शन करना भी फिंजा में चर्चा का केन्द्र बना हुआ है. सभी दल के नेता किसी न किसी मौके की तलाश में रहते हैं औऱ बयानबाजियां औऱ तंज कसने से बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही कुछ बीजेपी एमएलसी जनक राम ने राजद सुप्रीमो पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि लालू प्रसाद को ना तो सनातन में विश्वास है और न ही संविधान में. जब उन्हें सनातन धर्म पर भरोसा नहीं है तो उन्हें इस्लाम कबूल कर लेना चाहिए. उन्होंने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की राह चलते हुए धर्म परिवर्तन कर लेने की भी नसीहत भी दे डाली. गोपालगंज में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी एमएलसी ने तेजस्वी औऱ लालू यादव को जनता से धोखा करने वाला भी बताया. उनका दावा ये था कि, जब उनकी पार्टी के मंत्री चंद्रशेखर सिंह रामचरित्र मानस को पोटेशियम साइनाइड बता रहें हैं. ऐसे बयान पर कायदे से शिक्षा मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए. लेकिन, उनके बेतुके बयानों का खंडन तक लालू प्रसाद नहीं करते हैं. दूसरी तरफ वे खुद देशभर में घूम-घूमकर देवी- देवताओं के मंदिरों में मत्था टेक रहे हैं. जो हास्यस्पद लगता है. इस दौरान उन्होंने महिला आरक्षण बिल पास होने पर नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया औऱ बोला कि इससे बिहार के मुख्यमंत्री में घबराहट पैदा हो गई है.
‘लालू यादव पोथी जलाने वाले लोग’
बीजेपी के एमएलसी जनक राम के साथ बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी मौजूद थे. उन्होंने लालू यादव को पोथी जलाने वाला करार दिया. तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनकी पोथी आफत बन गई है तो अब चंदन टीका लगातार मंदिर-मठ घूम रहें हैं. वही, अपने मंत्री से तुष्टिकरण की सिसायत करवा रहें हैं. उनके इस दोहरा चरित्र औऱ खेल बिहार की जनता समझ चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष करने से विजय सिन्हा पीछे नहीं हटे, उनका कहना था कि बीजेपी की गोद में ही नीतीश ने नारी शक्ति वंदन का मंत्र लिया था. आज वो उस राजद के साथ गलबहिंया कर रहें हैं. जिन लोगों ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को फाड़ा था. लिहाजा, उन्हें महिला आरक्षण बिल पर बोलने का अधिकार नहीं हैं.
आरजेडी का करारा प्रहार
BJP MLC के लालू प्रसाद यादव के इस्लाम कबूल करने वाले बयान पर राजद ने भी जोरदार हमला भाजपा पर बोला . आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इन लोगों को ढोंगी औऱ दंगा फसाद कराने वाले करार दिया. उनका मानना था कि राजनीति का सबसे बड़ा तंत्र संविधान होता है. जिसका लालू यादव हमेशा से पालन करते आए हैं.
4+