पटना(PATNA)- जैसे जैसे 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक आता दिख रहा है, विपक्ष इस बात को मान कर चल रहा है कि ईडी सीबीआई समेत दूसरी केन्द्रीय एंजेसियों की गतिविधियां तेज होगी, कुछ इसी प्रकार का बयान तेजस्वी यादव ने लैंड फॉर जॉब्स मामले में दिया है. अपने साथ ही लालू यादव, राबड़ी समेत 17 आरोपियों के खिलाफ जारी समन को सामान्य प्रक्रिया बताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब कुछ चलता रहेगा, बल्कि जैसे-जैसे लोकसभा 2024 का चुनाव नजदीक आयेगा इस प्रकार की गतिविधियों में और भी तेजी आयेगी.
ध्यान रहे कि कथित लैंड फोर जॉब्स मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने राबड़ी देवी, लालू यादव समेत 17 के खिलाफ समन जारी करते हुए 4 अक्टूबर को पेशी का निर्देश दिया है. इस मामले में बड़ी जानकारी यह है कि पहली बार सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी को भी आरोपी बनाया है.
इधर गृह मंत्रालय ने इस मामले में तीन रेल अधिकारियों के खिलाफ भी केस चलाने की अनुमति प्रदान कर दिया है. इस प्रकार इस मामले में रेल अधिकारी मनदीप कपूर, मनोज पांडे, डॉ. पीएल बंकर की भी इंट्री हो चुकी है. इसके पहले 12 सितम्बर को राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति प्रदान की गयी थी.
हालांकि इस मामले में अभी गिरफ्तारी का खतरा नहीं है, माना जा रहा है कि 4 अक्टूबर को सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पढ़कर सुनाया जायेगा, इसके बाद आरोप का गठन कर आगे की कार्रवाई की जायेगी, हालांकि आरोपियों के पास डिस्चार्ज एप्लिकेशन फायल करने का अधिकार होगा, डिस्चार्ज एप्लिकेशन के सहारे वह चार्जशीट को खारिज करने की मांग कर सकते हैं. लेकिन इसमें अंतिम फैसला तो कोर्ट का ही होगा, और एक बार आरोप तय हो जाने के बाद आरोपों के आधार पर जमानत की गुहार लगायी जायेगी.
4+