रांची(RANCHI) : झारखंड की सुस्त पड़ी राजनीति में रघुवर दास की इंट्री के साथ ही तपिश बढ़ गई है. भाजपा-झामुमो एक दूसरे पर हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में झामुमो ने भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है. अब कहा कि जनता ने भाजपा को मोक्ष प्राप्त करा दिया है.
झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में रिटार्यड अब वापस से भाजपा की पिच पर खेलने लौटे है. 2019 के चुनाव में हेमंत सोरेन के एक बाउंसर से चोटिल हो गए थे. इसके बाद भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने इलाज के लिए भेज दिया था, इसके बाद अब वापस लौटे है.
सुप्रियो ने कहा कि भाजपा में पांच-पांच पूर्व मुख्यमंत्री हो गए है. कोल्हान प्रमंडल से ही चार पूर्व मुख्यमंत्री है. लेकिन रघुवर दास जब भाजपा में शामिल हुए तब मंच पर कोल्हान से तीन पूर्व मुख्यमंत्री गायब दिखे. एक पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मौजूद थे लेकिन उनके चेहरे बता रहे थे कि कैसी पीड़ा है.
उन्होंने कहा कि रघुवर दास लौट गए है. बयान दिया कि पांच महीने सरकार को समय देंगे इसके बाद कुछ करेंगे. इस बयान पर कहा कि राज्य में कुछ करने की हालत में भाजपा बची नहीं है. जनता ने आपको नकार दिया.अब भाजपा कर ही क्या सकती है.
आगे 136 हजार करोड़ रूपये के मसले पर कहा कि अबतक बकाया को स्वीकार नहीं किया जा रहा था. उसपर कमेटी बना कर जांच करने की बात कही है. राज्य सरकार ने भी एक कमेटी बनाया है. अब उम्मीद है कि जल्द पैसा राज्य को वापस लौट जायेगा.
रिपोर्ट-समीर
4+