- News Update
- Jharkhand News
टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. चार दिसंबर से ही मौसम ने करवट लेना शुरु कर दिया. सूर्य की रौशनी धरती पर फीकी पड़ गयी थी. राज्य में 5 तारीख की सुबह तो आसमान में बादलों ने डेरा भी डाल दिया. राजधानी रांची समेत प्रदेश के कई जिलों में बूंदा-बांदी भी देखने को मिली. कही-कही तो अच्छी बारिश भी हुई. तूफान मिचौंग के चलते राज्य के कई हिस्सों से चलने वाली ट्रेन और फ्लाइट रद्द हो रही है. मौसम विभाग ने ऐसे संकेत दिए है कि, तूफान का असर राज्य में पांच, छह और सात दिसंबर को नजर आयेगा.
बिजली विभाग की तैयारी
तूफान की वजह से तेज हवा और बारिश के आसार को देखते हुए बिजली विभाग अलर्ट है. तेज हवाओं के चलते राज्य में कई जगहों पर बिजली के तार टूट सकते हैं. लिहाजा, इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है. बिजली विभाग अभी से इसे लेकर अलर्ट मोड पर है. सभी एरिया बोर्ड के जीएम को सचेत रहने का निर्देश दिया गया है. सभी स्टेशन में गैंग मैन को तैयार रहने और किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश है.
बढ़ेगी सर्दी, गिरेगा तापमान
रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पहले से भी बताया था कि 6 और 7 दिसंबर को चक्रवाती तूफान माइचौंग का सबसे ज्यादा असर प्रदेश में दिखाई पड़ेगा. इस दौरान दो दिनों में पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना भी जताई थी. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में छह से सात डिग्री तक की गिरावट की संभावना जताई थी. मिचोंग तूफान का असर कम होने के बाद 8 दिसंबर के बाद सर्दी भी बढ़ेगी.
Thenewspost - Jharkhand
4+

