जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):सूबे के सीएम हेमंत सोरेन का 6 और 7 दिसंबर को जमशेदपुर का दो दिवसीय दौरा है. जहां सीएम एक ओर जहां जेएमएम कोर कमिटि की बैठक में शामिल होंगे, तो वहीं पोटका के सावनाडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.वहीं दौरे को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल की ओर से सोनारी एयरपोर्ट, सर्किट हाउस, सिदगोड़ा टाउन हॉल के रूट का निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
डीसी ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश
आपको बताये कि रूट निरीक्षण के बाद जिला के वरीय पदाधिकारियों की ओर से पोटका स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया. जिसमे कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया गया. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सभी विभाग अपने स्तर की सारी तैयारियां समय पर पूरा कर लें. वहीं निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता, साथ अन्य व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने की बात कही.
डीसी की ओर से सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं करने का सख्त आदेश
डीसी ने कहा कि सीएम के आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण सीएम हेमंत सोरेन की ओर से किया जायेगा. वहीं सीएम के दौरे को लेकर जिला में यातायात व्यवस्था, हवाई अड्डा से परिसदन भवन तक सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. वहीं सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं करने का सख्त आदेश दिया गया.
4+