अगर आप गंभीर बीमारी से हैं ग्रस्त और इलाज के लिए नहीं हैं पैसे तो मुख्यमंत्री के इस विशेष योजना से बच सकती है आपकी जान, जानिए कैसे


रांची(RANCHI): नागरिकों के हित के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऐसे में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत की योजना चलाई जा रही है. इस योजना के अंतर्गत मध्य व निचले वर्ग के नागरिक 5 लाख तक का इलाज किसी भी अस्पताल में मुफ़्त करवा सकते हैं. लेकिन आज कल बीमारी का कुछ पता नहीं चलता. जितनी बड़ी और गंभीर बीमारी उतना ही बड़ा अस्पताल का बिल. जिसका भुगतान हर कोई नहीं कर सकता. ऐसे में झारखंड की जनता को महंगे इलाज खर्च में राहत दिलाने के लिए झारखंड सरकार आगे आई है. झारखंड की हेमंत सरकार राज्यवासियों के लिए एक योजना चला रही है 'अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना.' जिसके तहत गरीब वर्ग को 15 लाख रुपए तक का मुफ़्त इलाज मिल रहा है. बहुत से लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी नहीं होगी कि झारखंड में इस तरह की भी कोई योजना है. ऐसे में बहुत से जरुरतमंद लोग इन योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पाते. ऐसे में आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से.
क्या है ‘अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’
झारखंड में हाल ही में चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ‘अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ की शुरुआत की गई है. 'अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना' के तहत राज्य के गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जो आयुष्मान भारत योजना से वंचित हैं, उन्हें 15 लाख रुपये तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा मिलेगी. एक तरह से यह स्वास्थ्य बीमा है, जिसके तहत हर साल 15 लाख रुपए तक का मुफ़्त इलाज लाभूक परिवार को मिलेगा. इस योजना से राज्य के 33 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा. साथ ही वैसे परिवार भी इसका लाभ उठा सकते हैं, जिनका पहले से आयुष्मान कार्ड है. इसके लिए आयुष्मान धारकों को अलग से अबुआ योजना के लिए आवेदन नहीं देना होगा. आयुष्मान के तहत मिलने वाले 5 लाख रुपए का क्लेम खत्म होने के बाद वे अस्पताल प्रबंधन द्वारा अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के पोर्टल में रजिस्टर करवा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
इन गंभीर बीमारी में मिलेगा मुफ़्त इलाज
योजना के लिए योग्यता
ये लगेंगे दस्तावेज
ऐसे करें आवेदन
4+