अगर दो महीने से लगातार हो रही खांसी तो हलके में ना लें, ये गंभीर बीमारी का हो सकता है लक्षण, तुरंत डॉक्टर से मिले


TNP DESK- अगर आपको पिछले दो महीनों या उससे अधिक समय से लगातार खांसी बनी हुई है तो इसे सामान्य सर्दी-जुकाम समझकर नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार लंबे समय तक रहने वाली खांसी किसी गंभीर बीमारी का शुरुआती लक्षण भी हो सकती है.
डॉक्टरों का कहना है कि सामान्य वायरल संक्रमण में खांसी आमतौर पर 1 से 3 हफ्तों में ठीक हो जाती है. लेकिन यदि खांसी 8 हफ्तों से ज्यादा समय तक बनी रहे तो यह टीबी, अस्थमा, एलर्जी, फेफड़ों में संक्रमण, एसिड रिफ्लक्स या अन्य श्वसन संबंधी समस्याओं की ओर इशारा कर सकती है.
इन लक्षणों के साथ खांसी हो तो सतर्क हो जाएं
खांसी के साथ बलगम या खून आना
सांस लेने में तकलीफ
सीने में दर्द या जकड़न
वजन तेजी से घटना
बार-बार बुखार आना या रात में पसीना आना
स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि ऐसी स्थिति में घरेलू उपायों या खुद से दवा लेने के बजाय तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. समय पर जांच और सही इलाज से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है.
डॉक्टर की सलाह क्यों है जरूरी?
लंबे समय तक खांसी रहने पर डॉक्टर आवश्यक जांच जैसे एक्स-रे, बलगम की जांच या फेफड़ों से जुड़े टेस्ट कराने की सलाह दे सकते हैं जिससे बीमारी की सही वजह का पता लगाया जा सके.
4+