स्कूल में छात्र और छात्रा बना रहे थे संबंध, फिर गलती से हो गई वीडियो लीक, Whatsapp ग्रुप में मचा गया बवाल


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): इन दिनों प्राइवेट वीडियो और MMS लीक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कई घटनाओं में जहां AI से तैयार किए गए फर्जी वीडियो चर्चा में रहे, वहीं कुछ मामलों ने असली लोगों की जिंदगी को गहरे संकट में डाल दिया है. ऐसा ही एक ताजा मामला एक कॉलेज छात्रा के निजी वीडियो के लीक होने से जुड़ा है, जिसने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, सीमा और रोहित (नाम बदले हुए) एक ही कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हैं. दोनों के बीच का एक निजी पल मोबाइल फोन में रिकॉर्ड हुआ था, जिसे पूरी तरह व्यक्तिगत माना जा रहा था. लेकिन मामला उस वक्त बिगड़ गया, जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस वीडियो का स्क्रीनशॉट कॉलेज के एक WhatsApp ग्रुप में साझा कर दिया.
इसके बाद यह कंटेंट एक अनजान X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर आपत्तिजनक कैप्शन के साथ पोस्ट कर दिया गया. देखते ही देखते वीडियो के स्क्रीनशॉट और छोटे क्लिप्स X, Instagram Reels और Telegram चैनलों पर तेजी से फैल गए और कुछ ही घंटों में लाखों लोग इसे देख चुके थे.
इस घटना की भनक छात्रा को तब लगी, जब कॉलेज में उसे फुसफुसाहट, तंज और मजाक का सामना करना पड़ा. बाद में कपल को गुमनाम मैसेज के जरिए पूरा वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई.
इस पूरे मामले में महिला छात्रा को सबसे ज्यादा मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है. सोशल मीडिया पर उसे ट्रोलिंग, स्लट-शेमिंग और चरित्र पर सवालों का सामना करना पड़ रहा है. साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि एक बार कंटेंट इंटरनेट पर फैल जाए तो Telegram जैसे प्लेटफॉर्म और मिरर लिंक के कारण उसे पूरी तरह हटाना बेहद मुश्किल हो जाता है.
कानूनी जानकारों के मुताबिक, बिना सहमति किसी भी निजी वीडियो को साझा करना गंभीर अपराध है. यह घटना डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर एक कड़ी चेतावनी है कि छोटी सी लापरवाही किसी की निजी और पेशेवर जिंदगी को तबाह कर सकती है.
4+