वायरल होने के लिए इस हद तक जाओगे! जिंदा है फेमस DHOOM, किसने फैलाई उसकी हत्या की खबर
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
रांची(RANCHI): देश में कृष का गाना सुनेगा से फेमस हुआ कूड़ा चुनने वाला धूम को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की खबर सामने आर ही है. हर कोई इस वायरल होने की होड में हर सीमा को लांघने को तैयार है. कोई धूम की मौत की खबर सोशल मीडिया पर फैला रहा है तो कोई उसकी गिरफ़्तारी की तस्वीर शेयर कर व्यू बटोरने में लगे है. लेकिन जब इसकी सच्चाई सामने आई तो फिर हर कोई चौक गया.
दरअसल अभी देश में सुर्खियों में बना जमशेदपुर का कूड़ा चुनने वाला लड़का जिसे लोग धूम के नाम से जानते है. देश में यह कृष का गाना सुनेगा एक रील से फेमस हो गया. जिसपर कई बड़े हस्तियों ने भी रील बनाई. कई सिंगर ने इसके इस टोन को पसंद किया.और जब स्टेज पर पहुंचे तो चाहने वालों से पूछा कृष का गाना सुनेगा. लेकिन सभी का दिल तब टूट गया जब उसी धूम की अब झूठी खबर वायरल की गई.
जिसमें बताया गया कि कृष का गाना सुनेगा से फेमस हुआ लड़के का मर्डर कर दिया गया. वह अब दुनिया में नहीं है. कई लोगों ने यह भी लिखा की गरीब जब आगे बढ़ता है तो उसे मारने कई लोग निकल जाते है. इस झूठी खबर को सबने बिना जांच परख के शेयर किया. लेकिन जब खुद धूम सामने आया तो खुद अपने अंदाज में ही उसने वैसे लोगों को जवाब दिया जिसने उसके मौत की खबर फैलाई है.
अब लोग यही लिख रहे है कि आखिर कैसे कैसे लोग रहते है. खुद फेमस नहीं हुए तो किसी के मरने की झूठी खबर फैला कर वायरल होना चाहते है. आखिर क्या अब सोशल मीडिया में ही लोगों की ज़िंदगी बस गई और जो कुछ दिखता है उसे ही सच मान कर बिना जांच पड़ताल के शेयर करने में लग जाते है.
4+