बेतिया(BETTIAH):बेतिया में दुकानदार के द्वारा उधारी नहीं देने पर बवाल हो गया है. दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है, तो वहीं पथराव भी हुआ है. घंटो सड़क रणक्षेत्र में तब्दील रहा. घटना नौतन थाना अंतर्गत पश्चिमी नौतन के वार्ड नंबर एक भेड़िहरवा गांव की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को नियंत्रण में कर लिया है. बताया जा रहा है उधारी डीजल को लेकर यह मारपीट हुई है. पुलिस ने दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अभी दोनों पक्ष के द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है आपको बताये कि दुकानदार सज्जन मिश्रा से गांव के गुड्डू साह ने पांच लीटर उधारी में डीजल मांगा गया. दुकानदार के द्वारा उधार नहीं देने पर कहा सुनी हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई. लाठी डंडे चले, ईंट पत्थर चले, घंटो सड़क बाधित रहा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ है.
4+