- Trending
टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश के कई शहरों में 5जी इंटरनेट की सेवाएं शुरु हो गई है. ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन्स आ गए है. आज रिक्शा चालक से लेकर गांव मोहल्लों तक में इंटरनेट पहुंच चुका है. और यही वजह है कि आए दिन आपको सोशल मीडिया में एक से एक वायरल वीडियो देखने को मिलता होगा. कोई वीडियो आपकी हंसी का कारण बनता है तो कई आपको इमोशनली कनेक्ट करता है. और उसी दौरान कई वीडियो काफी वायरल हो जाते है. इस वीडियो में भी ऐसा ही हुआ.
दरअसल, एक पति-पत्नी नई बाइक खरीदने आएं. इस दौरान शोरूम के लोगों ने पति को एक माला दिया ताकि वो उसे गाड़ी में लगा लें. लेकिन पति की मासूमियत देखिए, पति ने बाइक की जगह पत्नी को माला पहना दिया. हालांकि, पीछे से फिर एक ने आवाज लगायी और माला बाइक में डाला गया. इस दौरान पति और पत्नी की हंसी आपको इमोशनल कर देगा.
दरअसल, यह वायरल वीडियो कहां का है, इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन जिस आदमी की आवाज वीडियो में सुनवाई दे रही है. वो मराठी भाषा में बोल रहा है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वीडियो महाराष्ट्र का हो सकता है.
Thenewspost - Jharkhand
4+

