जेल में हुई कैदी की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
.jpg&w=2048&q=75)
.jpg&w=2048&q=75)
बेगूसराय(BEGUSARAI): जिले के मंडल कारा में बंद एक कैदी की संदेहास्पद मौत के बाद एक बार फिर कारा प्रशासन सवालों के घेरे में है. उक्त घटना के बाद जहां कारा प्रशासन बंदी पंकज कुमार की बीमारी से मौत बता रही है तो वहीं मृतक के परिजनों का सीधा-सीधा आरोप है कि पुलिस ने इलाज में लापरवाही की, जिस वजह से पंकज कुमार की मौत हो गई. पंकज कुमार की मौत के बाद उनके परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर बवाल मचाया और हंगामा किया. वहीं जिला प्रशासन की टीम इस मामले में पल्ला झाड़ते नजर आई.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बछवारा थाना क्षेत्र के मानोपुर रुदौली के रहने वाले पंकज कुमार नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया में एक ढाबा चलाते थे, परिजनों के अनुसार, कुछ दिनों पूर्व उस ढाबे पर खगड़िया के कुछ ग्राहक आए और खाना खाने लगे. इस दौरान उन्होंने वहां पर नशे का सेवन भी किया. लेकिन, पुलिस ने ग्राहक को छोड़ दिया और पंकज कुमार को पकड़कर मंडल कारा में बंद कर दिया. पुलिस के द्वारा पंकज कुमार पर अपने होटल में 50 ग्राम गांजा रखने का आरोप लगाया गया. इसके कारण एनडीपीएस मामले में पंकज कुमार के ऊपर मामला दर्ज कर उन पर कार्रवाई शुरू की गई. लेकिन, आज सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में पंकज कुमार की मौत हो गई. वहीं परिजनों का आरोप है कि जेल के अंदर ही पंकज कुमार की इलाज के अभाव में मौत हो चुकी थी. पुलिस सिर्फ अपनी साख बचाने के लिए पंकज कुमार के शव को सदर अस्पताल लेकर आई, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, मामला जो भी हो, लेकिन जिस तरह से पंकज कुमार की मौत हुई है. वह कहीं न कहीं कारा प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है. अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पूरा मामला क्या है.
4+