हेमंत कैबिनेट का बड़ा फैसला: धान के लिए MSP के अतिरिक्त बोनस देगी सरकार, अब 2450 रुपए प्रति क्विंटल के दर से होगा भुगतान


रांची (RANCHI) : किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. हेमंत सोरेन कैबिनेट ने धान खरीद को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए MSP के अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की है. सरकार के इस निर्णय के बाद अब किसानों को धान के लिए 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा. इसमें राज्य सरकार की ओर से 100 रुपये प्रति क्विंटल विशेष सहायता शामिल है. यह फैसला किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें बेहतर समर्थन मूल्य देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
सरकार ने यह कदम किसान हित में उठाते हुए राज्य में कृषि आय को बढ़ावा देने और खरीफ सीजन में किसानों को उचित मूल्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया है. कैबिनेट के इस फैसले के बाद उम्मीद है कि अधिक से अधिक किसान राज्य सरकार की खरीद नीति से जुड़ेंगे. सरकार द्वारा घोषित यह बोनस सीधे किसानों के खातों में भेजा जाएगा. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और उत्पादन लागत की भरपाई में भी बड़ी सहायता होगी.
झारखंड में उत्पादित लोहे, कोयला, चूना पत्थर, बॉक्साइट जैसे खनिजों पर सेस (कर) में वृद्धि का निर्णय लिया गया है. सरकार का मानना है कि इससे राज्य की आमदनी बढ़ेगी और विकास योजनाओं को गति मिलेगी. सरकार के अनुसार, कैबिनेट के ये निर्णय शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और राजस्व से जुड़े क्षेत्रों में झारखंड को नई दिशा देंगे. सरकार का दावा है कि ये फैसले राज्य में प्रशासनिक सुधार लाने, विकास कार्यों में तेज़ी लाने और पब्लिक सर्विस को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे. बैठक में अलग-अलग डिपार्टमेंट की योजनाओं, फाइनेंशियल मंज़ूरी, भर्ती और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार से जुड़े प्रस्तावों को मंज़ूरी दी गई. कई प्रस्ताव सीधे आम जनता की ज़रूरतों से जुड़े हैं, जबकि कुछ फैसले शासन और प्रशासन को ज़्यादा कुशल बनाने के लिए लिए गए.
4+