टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-हजारीबाग में एक ही परिवार को नूडल्स खाना महंगा पड़ गया . आमतौर पर तुरंत बन जाने वाला औऱ खाने में लजीज लगने वाला नूडल्स से एक ही परिवार के छह लोग बीमार पड़ गये. दरअसल, हजारीबाग के उत्तरी शिवपुरी कृष्णा नगर गली संख्या-8 में एक ही परिवार के छह लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये. उनकी तबीयत बिगड़ने लगी . उल्टी पेट दर्द, सांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायते होने लगी. एक ही परिवार के छह लोगो में से तीन की हालत बेहद खराब हो गयी. ऑक्सीजन लेवल कम हो गया . खराब हालत को देखते हुए सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद कुछ सुधार की बात कही जा रही है. परिवार के सभी बीमार सदस्य कटकमसांडी के शाहपुर के रहनेवाले हैं. नूडल्स खाकर बीमार पड़ने की खबर जब लोगो को मिली तो सभी चकित हो गये . सभी यही सोच रहे थे भला की नूडल्स खाने से कोई बीमार कैसे पड़ सकता है.
फूड इंस्पेक्टर को दी गई जानकारी
एक ही परिवार के छह लोगों के बीमार होने के बाद . इसकी जानकारी फूड इंस्पेक्टर को दी गई . तत्काल नूडल्स के सैंपल की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया. बीमार लोगों में दो बच्चे औऱ महिलाएं भी शामिल है. ऐसा कहा जा रहा है कि आमूमन नूडल्स खाने से ऐसी शिकायत नहीं होती. इसे लेकर लोग तरह-तरह की बाते कह रहे हैं. कोई इस फूड प्वाइजनिंग के लिए खराब औऱ नकली नूडल्स को जिम्मेदार मान रहा है. तो कोई एक्सपायर्ड नूडल्स की बात बोल रहा है. हालांकि, जांच के बाद ही असलियत सामने आयेगी की नूडल्स खराबा था, नकली था या फिर एक्सपायर्ड हो गया था.
4+