टीएनपी डेस्क(TNP DESK):- 8 अगस्त के बाद से झारखंड में लगातार मॉनसून कमजोर पड़ता दिख रहा है. आसमान में बादलो का डेरा तो रहता है, लेकिन बरसता नहीं है. धूंप-छांव की लुकाछिपी लगातार चल रही है . मौसम में उमस औऱ गर्मी बरकरार है. बारिश नहीं होने से किसानों की लगी फसलों में पानी की थोड़ी कमी महसूस होने लगी है. थोड़ी सी बारिश होने के चलते किसान के चेहरे भी थोड़ा मुरझाये दिख रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग की माने तो राजधानी रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने रांची के मौसम के बारे पूर्वानुमान जताया है कि बुधवार को बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश और वज्रपात की संभावनाएं भी जतायी गई है.
38 फीसदी कम बारिश
राज्य में जैसी बारिश होनी चाहिए थी, वैसी बारिश तो अभी तक नहीं हुई है. हालांकि, अगस्त महीने के शुरुआत में पानी बरसने के चलते कम बारिश का आकंड़ा 37 फीसीद था, जो अब बढ़कर 38 हो गया है , यानि एक प्रतिशत बढ़ गया है. एक जून से 15 अगस्त तक राज्य में 658.9 एमएम सामान्य बारिश दर्ज की जाती है. लेकिन, इस बार मात्र 410.9 एमएम बारिश हुई है. प्रदेश में बारिश उतनी नहीं होने की चलते चिंता तो है. उम्मीद की जा रही है कि आगे तेज बारिश होगी. अगर जिलों पर गौर फरमाएं तो सिर्फ दो जिले गोड्डा औऱ साहिबगंज ही जिले ऐसे है जहां पर सामान्य बारिश दर्ज की गई है. वही मौसम विभाग के आंकड़े तस्दीक करते हैं कि रांची, धनबाद,बोकारो, रामगढ़ समेत राज्य के 20 ऐसे जिले हैं, जहां बारिश 20 फीसदी से अधिक और 60 फीसदी से कम हुई है. वही चतरा में पानी नहीं बरसने से स्थिति दायनीय है यहां 60 फीसदी से अधिक बारिश की कमी है.
फिर किसानों के चेहरे मुरझाएं
अगस्त महीने के शुरुआत में अच्छी बारिश हुई थी, जिसके चलते किसान धानरोपनी कर सके, राज्य में 70 फीसदी तक धानरोपनी हुई थी. लेकिन, धान तो खेतों में लगा दिए गये, लेकिन जो पानी इस वक्त जरुरत खेतों में है. वो नहीं मिल पा रहा है. आमूमन अगस्त के महीने में जमकर बारिश होती है. लेकिन, अभी तक ऐसी वर्षा देखने को तो नहीं मिल रही है. लिहाजा, किसानों की आंखे आसमान पर है. ताकि झमाझम बारिश से पैदवार अच्छी हो. मौसम विभाग ने पुर्वनुमान जताया था कि उत्तरी बंगाल में बने चक्रवात का असर झारखंड में भी दिखेगा. इसके चलते रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश होगी. हालांकि, 15 अगस्त की शाम बारिश तो हुई. लेकिन, इसके बाद आसमान में काले बादल औऱ धूप निकल आये. वैसे 16 और 17 अगस्त को झारखंड के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जतायी गई है.
4+