पटना(PATNA)- रामनवमी जुलूस के दौरान सासाराम सहित कुछ दूसरे स्थानों पर दो समुदाय के बीच झड़प के बाद बिहार के कई स्थानों पर स्थिति तनावपूर्ण है. सासाराम में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. सरकार का दावा है कि हुड़दंगियों और उपद्रवियों पर प्रशासन का चौकस नजर है. प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार बैठी है. इसी बीच यह दावा किया जा रहा है कि सासाराम में तनाव की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है.
इस खबर को सामने आते ही बिहार में सियासी संग्राम की शुरुआत हो चुकी है. लॉ एंड आर्डर की स्थिति को मुद्दा बनाते हुए भाजपा ने नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर असफल करार दिया है. नव नियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब देश के गृहमंत्री को ही बिहार में सुरक्षा नहीं है, तब आम लोगों की हालत क्या होगी, इसे आसानी से समझा जा सकता है.
सीएम नीतीश का दावा, लॉ एंड आर्डर की कोई समस्या नहीं
हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने यह दावा किया है कि लॉ एंड आर्डर की कोई समस्या नहीं है, राज्य सरकार हर मंत्री नेता को सुरक्षा प्रदान कर रही है. अमित शाह देश के गृहमंत्री है, उनकी और भी कई व्यस्ताएं होगी, बहुत संभव है कि उनकी यात्रा इसीलिए रद्द की गयी होगी. उनकी यात्रा को रद्द किये जाने से लॉ एंड आर्डर कोई संबंध नहीं है, सरकार पूरी मुस्तैदी से हुड़दंगियों पर लगाम लगा रही है. उपद्रवियों और हुड़दंगियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है, किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. लॉ एंड आर्डर हमारी प्राथमिकता में है.
ध्यान रहे कि भाजपा की ओर से सम्राट अशोक की जंयती सासाराम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था, पूर्व की योजना के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह को भी इसमें शरीक होना था, लेकिन दावा किया जा रहा है कि सासाराम में कानून व्यवस्था की समस्या को देखते हुए उनके द्वारा यात्रा को रद्द कर दिया गया, हालांकि खबर यह भी है कि गृह मंत्री ने सिर्फ सासाराम की यात्रा को रद्द किया है, नवादा में उनका कार्यक्रम यथावत रहेगा.
4+