टीएनपी डेस्क(TNP DESK): यूपी में का बा’ फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने गाने को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. मंगलवार की शाम बिहार की नेहा सिंह राठौर को कानपुर जिले की अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने नोटिस दिया है. नोटिस में यूपी पुलिस नेहा सिंह से तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है. जानकारी के अनुसार नेहा सिंह पर अपने वीडियो के जरिए जनता को भड़काने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के समय के नेहा का गाना ‘यूपी में का बा’ काफी सुर्खियों में रहा था.
बीती रात पुलिस ने थमाया नोटिस
कानपुर पुलिस ने नेहा सिंह को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 160 के तहत नोटिस भेजा है. बता दें कि कानपुर पुलिस ने मंगलवार रात नेहा सिंह राठौर के कानपुर आवास पहुंच कर नोटिस जारी किया. उसी दौरान नेहा सिंह राठौर ने अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. उसके बाद नेहा ने वीडियो को अपने ट्वीटर अकांउट में पोस्ट कर लिखा ‘यूपी में का बा’ पर पुलिस का नोटिस...!
पुलिस ने मांगा इन सवालों के जवाब
पुलिस द्वारा नेहा सिंह को 7 सवालों के जवाब मांगे गए हैं. जो इस प्रकार है.
वीडियो में नेहा सिंह राठौर हैं या नहीं? अगर हां तो क्या वीडियो उनके द्वारा ही अपलोड किए गए थे? जिस यूट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया वह उनका है या नहीं? क्या वीडियो के बोल को खुद नेहा सिंह राठौर ने लिखा है? अगर हां तो वह उनका समर्थन करती हैं? अगर उन्होंने गीत नहीं लिखे हैं, तो क्या गीतकार ने आपकी अनुमति ली है? क्या वह समाज पर वीडियो के प्रतिकूल प्रभाव से अवगत है? अगर नेहा सिंह के द्वारा तीन दिनों के अंदर जवाब नहीं दिया जाता है तो उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 160 के तहत कानूनी मामला दर्ज किया जा सकता है.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+