दुमका(DUMKA):लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा हो चुकी है.दुमका लोकसभा सीट के लिए अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा.बीजेपी ने निवर्तमान सांसद सुनील सोरेन से टिकट वापस लेते हुए सीता सोरेन को प्रत्यासी बनाया है. इंडिया गठबंधन से इस सीट पर झामुमो का दावा है, लेकिन अभी तक झामुमो द्वारा प्रत्यासी के नाम की घोषणा नहीं की गयी है.झामुमो प्रत्यासी के नाम को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. कभी कथित जमीन घोटाला में जेल में बंद झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के चुनाव लड़ने की चर्चा होती है तो कभी हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम की.
दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी कर रही सीता सोरेन की जीत का दावा
इस सबके बीच बीजेपी ने दुमका लोकसभा क्षेत्र के लिए सारठ विधायक रणधीर सिंह को संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है.रणधीर सिंह अपने बयान को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है. कोर्ट के काम से दुमका पहुंचे रणधीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झामुमो के किसी प्रत्याशी में इतना दम नहीं है, जो दुमका लोकसभा सीट पर सीता सोरेन, बाबुलाल मरांडी और नरेन्द्र मोदी को चुनौती दे सके, उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को हराया था.अब झारखंड मुक्ति मोर्चा में उनसे बड़ा नेता कौन खड़ा होगा.इसलिए हमारे लिए सामने कोई भी प्रत्याशी हो, मायने नहीं रखता. उन्होंने कहा कि दुमका लोकसभा सहित पूरे राज्य में झामुमो का कद घटा है, जबकि नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों की वजह से बीजेपी काफी मजबूत हुई है.लोगों का बीजेपी के प्रति विश्वास बढ़ा है और वे बीजेपी के पक्ष में आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करेंगे. दुमका लोकसभा सीट पर सीता सोरेन की जीत सुनिश्चित है.
पढ़ें सीता सोरेन को प्रत्यासी बनाये जाने पर रणधीर सिंह ने क्या कहा
पार्टी द्वारा प्रत्यासी बदलने के सवाल पर रणधीर सिंह ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व जब ने सुनील सोरेन को दुमका का प्रत्याशी बनाया था तो हमलोगों ने स्वागत किया था, अब केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें बदलकर सीता सोरेन को दुमका सीट से उतारा है तो यह फैसला भी सर आंखों पर है. उन्होंने कहा कि टिकट घोषणा से पहले ही हमलोग चुनाव की तैयारी में लग चुके हैं, अब जब मुझे लोकसभा क्षेत्र का संयोजक बनाया गया है तो दुमका में रणधीर सिंह चुनाव लड़ रहे है. यह भावना सभी पार्टी कार्यकर्ता में भी है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+