जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): दो तीन दिनों की कड़क धूप ने झारखंड का पारा हाई कर दिया, रोजाना हो रही तेज धूप की वजह से लगातार अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे गर्मी ने दस्तक दे दिया है.जिससे राज्य के कई जिलों में अभी से पानी की किल्लत होने लगी है, वहीं जमशेदपुर में भी पानी के लिए मार्च के महीने में ही हाहाकार मचा हुआ है. जमशेदपुर मानगो के डिमना बस्ती में इन दिनों पानी के लिए लोग परेशान है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है, आज पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क पर डेकची बर्तन के साथ जोरदार प्रदर्शन किया.
लोगों ने कहा 15 दिनों से बूंद बूंद को तरस रहे बस्तीवासी
लोगों का साथ स्थानीय बीजेपी नेता विकास सिंह ने भी दिया, विकास सिंह ने कहा कि जल्दी पानी की समस्या समाप्त नहीं हुई तो आनेवाले समय मे वे बस्ती के लोगों के साथ मिल कर स्थानीय विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता का आवास का घेराव करेंगे, स्थानीय महिलाओं ने कहा कि 15 दिनों से बून्द बून्द पानी के लिए बस्तीवासी परेशान है,लेकिन ना तो नगर निगम की आंख खुल रही है, ना ही स्थानीय विधायक की आंख खुल रही है.जसको लेकर बस्तीवासियों में पानी को लेकर काफी रोष देखा जा रहा है.
सुबह से ही लोग टैंकर के इंतजार में खड़े रहते है
बीजेपी नेता ने कहा कि नगर निगम के पानी के टैंकर के लिए लोग सुबह से लाइन लगकर खड़ा रहते है,लेकिन नगर निगम का टैंकर का कोई अता पता नही है, यहां अधिकारी दावा करते है कि पानी की समस्या नही होगी, लेकिन डिमना बस्ती के लोग 5 किलोमीटर से पानी लाने के लिए विवश हैं.यदि बस्तीवासियों की पानी की समस्या समाप्त नहीं हुई, तो आंदोलन किया जायेगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+