मुज़फ्फरपुर (MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर में कपड़ा कारोबारी से डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगे जाने की घटना सामने आई है. रंगदारी नहीं देने पर कपड़ा कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी गई है. बताया गया है कि पुरानी बाजार स्थित कपड़ा कारोबारी रंजन कुमार की दुकान पर पिस्टल लेकर एक बदमाश धमक पड़ा और दुकान पर ताला जड़ दिया. एसएसपी का नाम लेकर धमकाते हुए बदमाश ने कहा कि उससे कहो ताला खुलवा दे . बदमाश ने धमकी देते हुए कहा कि यदि पैसे नहीं मिले तो कल का सूरज नहीं देख पाओगे. कारोबारी रंजन कुमार ने दो स्मैक धंधेबाजों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस कई जगहों पर बदमाश की तलाश में छापेमारी कर रही है. वहीं एसएसपी जयंत कांत ने इस मामले में कहा कि दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
4+