बेगूसराय (BEGUSARAI): बेगूसराय गोलीकांड पर अब राजनीतिक सियासत तेज हो गई है. इस घटना के बाद विपक्ष लगातार बिहार सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. इस घटना पर सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने बड़ा हमला किया है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिस तरह से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है काफी निंदनीय है और बिहार के मुख्यमंत्री इस घटना को एक जातीय रंग देने में लगे हुए हैं. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जो अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे वह किसी जाति को देखकर गोली नहीं मार रहे थे. मुख्यमंत्री का बयान काफी आपत्तिजनक है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार का सभी तंत्र फेल होते जा रहा है.
सीएम नीतीश ने क्या कहा था
बता दें कि बेगूसराय घटना को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. पटना में पत्रकारों ने इस घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि बेगूसराय में अतिपिछड़ी जाति के लोगों पर गोलियां चलायी गयी है. नीतीश ये भी कह रहे हैं कि मुसलमानों के इलाके में हंगामा हुआ है. बेगूसराय में जो हुआ, वैसा बिहार में पहले कभी नहीं हुआ था. जिसके बाद मुख्यमंत्री के इस बयान पर बीजेपी के नेता हमलावर हैं.
4+