मोकामा में स्कार्पियो ने युवक को कुचला, मौके पर मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम


मोकामा (MOKAMA): मोकामा थाना क्षेत्र के कोल साइडिंग में स्कार्पियो ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि औंटा हाल्ट की ओर से मोकामा की ओर जा रही एक स्कोर्पियो ने कोल साइडिंग में विनोद मांझी को ठोकर मार दी. विनोद मांझी गाड़ी के किसी हिस्से में फंस गया और घिसटने लगा.लेकिन स्कोर्पियो सवार ने गाड़ी नहीं रोकी. चिन्तामनीचक से स्टेशन जाने के रास्ते में गाड़ी छोड़कर स्कोर्पियो पर सवार सभी भाग गए. गाड़ी का पीछा कर रहे लोग जब तक गाड़ी के पास पहुंचे तबतक विनोद मांझी की मौत हो चुकी थी. लोगों ने शव और गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल पर सड़क को जाम कर दिया. जिससे यातायात बाधित हो गया. मौके पर मोकामा, हाथीदह और घोसवरी थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाबुझाकर शांत किया.
4+