मटन और कॉकटेल पार्टी में हो गया विवाद, हथियार बंद बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर की हत्या


आरा(AARA): बिहार के आरा में दशहरे की रात बर्थडे पार्टी के दौरान हथियार बंद बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला नगर थाना क्षेत्र के शिवपुर मुहल्ले का है. पार्टी के दौरान उपजे विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल पर शराब की खाली बोतल और मटन के साथ खाने पीने की अन्य सामानें भी मिली है.
मटन और कॉकटेल पार्टी में चली गोली
इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटनास्थल पर पहले मटन और शराब की कॉकटेल पार्टी हुई और फिर हथियार से लैस बदमाशों ने बड़े ही चालाकी से घटना को अंजाम दिया. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. वहीं मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आरा सदर के एएसपी हिमांशु कुमार और नगर थानाध्यक्ष अनील कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी शिव बालक राम के 38 वर्षीय पुत्र जितेंद्र सिंह उर्फ केबी बताया जा रहा है. इसका पूर्व में अपराधिक इतिहास भी रहा है.
अपराधियों की जल्द गिरफ़्तारी और मुआवजे की मांग
मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि जितेंद्र सिंह उर्फ केबी दशहरा की रात अपने दोस्तों के साथ शिवपुर मुहल्ले में बर्थडे पार्टी मना रहा था. इसी बीच हथियार से लैस बदमाशों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों के साथ उसके जानने वाले और भाकपा माले के कई नेता भी पहुंचे, जहां भाकपा माले के नगर सचिव दिलराज प्रितम ने पुलिस से घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी पर मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है. वहीं पूरे मामले की छानबीन में जुटे आरा सदर के एसपी हिमांशु कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि मृतक और उसके दोस्तों द्वारा पार्टी की गई. इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की सघनता से जांच कर रही है. जल्द ही इस इस कांड में शामिल अपराधियों को शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. बहरहाल, दशहरा के रौनक के बीच शहर में हत्या की इस बड़ी वारदात से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
4+