मोतिहारी(MOTIHARI): बिहार में अपराधी बेलगाम है,यहां गोली चलना रंगदारी मांगना आम बात है. हर दिन किसी ना किसी क्षेत्र से ऐसे मामले सामने आते है. ताज़ा मामला मोतिहारी जिले से सामने आया है. यहां धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. डॉक्टर को पत्र भेज कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई है.पत्र मिलने के बाद से डॉक्टर का पूरा परिवार दहशत में है.इस मामले में छतौनी थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.पुलिस अपराधियों के तलाशी में जुट गई है.
डॉक्टर के टेबल पर मिला पत्र
डॉ संजय कुमार ने बताया कि हर दिन की तरह वह रविवार को भी अपने क्लिनिक में बैठ कर मरीजों का इलाज कर रहे थे.शाम हुई तो अपने सभी कागजातों को इकट्ठा कर रख रहे थे. तभी उन्होंने देखा की एक पत्र उनके टेबल पर है जब उसे खोला तो उनके पशीने छूट गए. चिट्ठी में लिखा था दो करोड़ रुपए अपने स्टाफ से भेजवा दो नहीं तो तुम्हारा गेम ओवर कर दिया जाएगा. चिट्टी में ये भी लिखा था कि तुम्हारा बच्चा किस विद्यालय में पढता है और तुम कब कहाँ आते जाते हो इसकी पूरी खबर है. ऐसे में अपने तीन स्टाफ के माध्यम से अंजान जगह पर पैसे भेजवा दो अन्यथा टीम अपना काम कर देगा.
रंगदारी के पत्र को पढ़ते ही डॉक्टर के होश उड़ गए
वहीं इसके बाद मामलें की जानकारी पहले थाना को दी गई और अब जा डॉक्टर ने मोतिहारी एसपी से मिल मामले की जानकारी दिया. जिसके बाद एसपी ने इस मामले में एक विशेष टीम सदर डीएसपी के नेतृत्व में गठित कर दिया है जो मामले कि जाँच बारीकी से कर रहा है. हलाकि इस मामले में किस गैंग का हाथ है या किसी शरारती तत्व का हाथ है. इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है, पर इस मामले के वजह से डॉक्टर का पूरा परिवार दहसत में जी रहा है.
4+