विपक्ष के हमले से भाजपा हुई सतर्क, संसदीय दल की बैठक में क्या बोले पीएम मोदी, जानिए झारखंड भाजपा का नया कार्यक्रम


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में भाजपा विरोधी दलों की गोलबंदी और खास तौर पर कांग्रेस के हमलावर रुख से भाजपा में बौखलाहट देखी जा रही है. भाजपा को एक अंदरूनी डर सताए जा रहा है. जिस प्रकार से राहुल गांधी की सदस्यता गई, इसका सारा ठीकरा भाजपा के सिर फोड़ा जा रहा है. भाजपा नेता लगातार इस तर्क को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं कि राहुल गांधी के पीछे वे लोग नहीं पड़े हैं बल्कि कानून है. कानून सबके लिए बराबर है. मोदी सरनेम मामले को हल्के में लेने की वजह से राहुल गांधी को अपनी सदस्यता गंवानी पड़ी है और अब उन्हें मिला सरकारी आवास भी खाली करना पड़ेगा.
अब जानिए मंगलवार को दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक में क्या कुछ हुआ. बैठक में शामिल नेताओं के बीच इस बात की चर्चा होती रही कि ताजा प्रकरण राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, समेत अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे. बैठक में कई महत्वपूर्ण संदेश भी दिए गए.
विपक्ष की ओर से मिल सकती है कड़ी चुनौती: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ तौर पर सभी सांसदों और नेताओं को बताया कि विपक्ष की ओर से कड़ी चुनौती मिलने वाली है. विपक्ष गोलबंद हो रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसकर तैयार रहना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया है. केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. इसके लिए अभियान चलाकर पार्टी को काम करना होगा.
6 से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा सामाजिक न्याय सप्ताह
संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 6 से 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान सामाजिक न्याय के प्रणेता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का संस्मरण किया जाएगा. यह भी टाइप हुआ है कि 15 मई से 15 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर जनता तक पहुंचने का प्रयास होगा. इस विशेष अभियान में 'गांव गांव चलें, घर घर चलें' कार्यक्रम शामिल होंगे.
11 अप्रैल को रांची में राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन
इधर झारखंड में भाजपा का कार्यक्रम चल रहा है. प्रमंडलीय सम्मेलन हुए हैं. पार्टी की प्रदेश इकाई ने तय किया है कि 11 अप्रैल को रांची में राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के अनुसार राज्य स्तरीय इस आंदोलन में बड़ी संख्या में आदिवासी, मूलवासी, युवा किसान, मजदूर सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे राज्य सरकार की कथित नाकामी के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन होगा.
4+