टीएनपी डेस्क(TNP DESK):धरती पर एक से बढ़कर एक खतरनाक और खौफनाक जानवर है लेकिन अगर बात सांप की आती है तो फिर लोगों की रूह कांप जाती है.सांपों को देखते ही लोग ऐसे भागते है जैसे कोई भूत हो.साँप को देखकर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है.लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक सांप के साथ ऐसे खेल रहा है जैसे लोग खिलौने के साथ खेलते है.
वीडियो देख उड़ गए लोगों के होश
वीडियो में देखेंगे कि शख्स बहुत सारे सांपों को पकड़ा हुआ है और उन्हें ऐसे लटका रखा है जैसे वो रस्सी हो. हैरानी की बात तो ये है कि उनमे से एक भी सांप उसपर अटैक करने की कोशिश नहीं करता और शायद यही वजह है कि बंदे को डर भी नहीं लग रहा कि अगर सांपों ने काट लिया तो क्या होगा. बंदे की हंसी और मुस्कुराहट देखकर ही समझ आता है कि वो जरूर एक प्रोफेशनल है.हलाकी वीडियो को देखकर लोगों की रूह कांप रही है.
सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है सांप का वीडियो
वीडियो को इंस्टाग्राम पर therealtarzann नाम की आईडी से शेयर किया गया है.वीडियो को अब तक 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा है,इसके साथ लाइक, शेयर और कमेंट भी किया है.वीडियो पर एक युजर ने लिखा कि ‘सांप खिलौना नहीं होते, एक गलती जानलेवा हो सकती है’, तो किसी ने कहा कि ‘ऐसे वीडियो देखकर लोग भी नकल करने लगते है, जो बेहद खतरनाक है’. वहीं, कई अन्य यूजर्स ने भी बंदे के इस खतरनाक स्टंट की आलोचना की और कहा कि ऐसे जहरीले जीवों के साथ मजाक करना भारी पड़ सकता है.
4+