Coal India: कंपनी की सबसे बड़ी अनुषंगी ईकाई BCCL के सीएमडी अब क्यों हो जाएंगे प्रभार मुक्त !
![Coal India: कंपनी की सबसे बड़ी अनुषंगी ईकाई BCCL के सीएमडी अब क्यों हो जाएंगे प्रभार मुक्त !](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/50129/WhatsApp-Image-2024-12-20-at-2.07.19-PM.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) : कोल इंडिया की सबसे बड़ी अनुषंगी इकाई बीसीसीएल के सीएमडी अब ईसीएल से प्रभार मुक्त हो जाएंगे. ईसीएल के सीएमडी के प्रभार में अब वह नहीं रहेंगे. ईसीएल के सतीश झा अब नए सीएमडी होंगे. वर्तमान में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ईसीएल के प्रभार में है. 2024 के जुलाई महीने में लोक उद्यम चयन परिषद की ओर से आयोजित इंटरव्यू के बाद सतीश झा के नाम की अनुशंसा की गई थी. सतीश झा फिलहाल सीएमपीडीआईएल में बतौर निर्देशक कार्यरत है. जानकारी के अनुसार कोयला मंत्रालय के प्रस्ताव को कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी कमेटी ने हरी झंडी दे दी है.
कैबिनेट कमेटी की स्वीकृति संबंधी पत्र जारी कर दिया गया है. संभावना है कि सतीश झा एक-दो दिनों में ईसीएल के सीएमडी का प्रभार ग्रहण कर लेंगे. वैसे तो देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया की अनुषंगी इकाइयों के कई सीएमडी, निर्देशक नए साल में बदल जाएंगे. धनबाद में संचालित बीसीसीएल में भी ऐसा हो सकता है. लोक उद्यम चयन परिषद ने कई पदों के लिए रिक्तियां जारी की है.जानकारी के अनुसार साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सीएमडी का चुनाव हो गया है.
बीसीसीएल के सीएमडी की वैकेंसी जारी हो गई है. आवेदन की तिथि भी खत्म हो गई है. अब आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. सूत्रों के अनुसार अगले साल फरवरी या मार्च में बीसीसीएल के सीएमडी के लिए इंटरव्यू हो सकता है. सीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल हरीश दुहान साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के नए सीएमडी होंगे. जानकारी के अनुसार महानदी कोलफील्ड लिमिटेड में निदेशक तकनीक, बीसीसीएल में निदेशक वित्त, वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में निदेशक तकनीक, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में निदेशक तकनीक के लिए रिक्तियां है. कहा जा सकता है कि कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में नए साल में बोर्ड स्तर के कई नए अधिकारी योगदान कर सकते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+