रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची में हाल के दिनों में छेड़खानी के कई मामले सामने आए हैं. घर के बाहर कभी मार्केट तो कभी स्कूल के बाहर ही मनचलों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, इस तरह की शिकायतें आने पर पुलिस भी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. कई आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा भी कसा है तो कई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. साथ ही रांची पुलिस किसी भी कीमत पर मनचलों को बक्शने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है. इस तरह के मामलों पर रोक लगाने के लिए रांची पुलिस राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर विशेष अभियान चला रही है. जिसके तहत रांची पुलिस ऐसे मनचलों को सख्त संदेश दे रही है कि अगर कोई भी छेड़खानी करते हुए पकड़ा गया तो अब उसकी खैर नहीं.
वहीं, इस तरह के मामलों को लेकर ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि, शहर में छेड़खानी के एक-दो मामले सामने आए हैं. छेड़खानी के मामले ज्यादातर स्कूल-कॉलेज, हॉस्टल और ट्यूशन जैसे एरिया या फिर सड़क पर ऑटो-टोटो में ज्यादा होता है. इसलिए आज रांची के हर थाना क्षेत्र में स्कूल-कॉलेज और ट्यूशन वाले क्षेत्र में उस एरिया के थाना प्रभारी फुट मार्च करेंगे. साथ ही दूसरे लोकेशन पर डीएसपी और अन्य लोकेशन पर बाकी के अधिकारी फुट मार्च करेंगे. जिसके जरिए छात्रों के साथ बातचीत की जाएगी और उन्हें इन मामलों से अवगत कराया जाएगा. साथ ही उन्हें इस बात की जानकारी दी जाएगी कि अगर वे इस तरह के मामलों का शिकार होती हैं तो फिर उन्हें कहां और कैसे शिकायत करना है. कई ऐसी छात्र और महिलायें हैं जिन्हें डायल 112 के बारे में भी नहीं पता तो उन्हें इस बात की जानकारी दी गई है. साथ ही उन्हें जागरूक किया गया कि इस तरह के मामलों को छुपाना नहीं है बल्कि तुरंत इस के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करनी है.
साथ ही एसपी ने कहा कि, अगर इस तरह के मामले लगतार किसी थाने में दर्ज हो रहे हैं और उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है तो उक्त थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में उन्होंने सभी छात्रों और महिलाओं से अपील भी कि इस तरह के मामलों में शांत न रहे शिकायत दर्ज कराएं और अगर थाने में आपकी शिकायत नहीं सुनी जा रही है तो फिर उक्त थाना प्रभारी को सस्पेंड किया जाएगा.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+