धनबाद(DHANBAD):शुक्रवार को स्कूल जाते वक्त कई स्कूलों के बच्चे काफी खुश थे. खुश इसलिए थे कि आज से उनकी छुट्टी होने वाली थी. धनबाद के पब्लिक स्कूलों में क्रिसमस व सर्दियों की छुट्टी घोषित होनी शुरू हो गई है. कई पब्लिक स्कूलों में शुक्रवार को पढ़ाई के बाद छुट्टी हो जाएगी. इसके बाद तो बच्चे खूब मस्ती करेंगे. वैसे जानकारी के अनुसार इस बार धनबाद जिले के पब्लिक स्कूल दो अलग-अलग चरण में छुट्टी दे रहे हैं. आधे स्कूल 21 दिसंबर से 2 जनवरी तक छुट्टी कर रहे हैं. कई स्कूलों में 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक छुट्टी है. वहीं आधे स्कूलों में 25 दिसंबर को छुट्टी देने के बाद 28 दिसंबर से 8 जनवरी तक छुट्टी दी जा रही है. सरकारी स्कूलों में 24 दिसंबर से क्रिसमस व सर्दी की छुट्टी घोषित की जाएगी.
कई स्कूलों में रिक्त पदों की भर्ती को लेकर तैयारी शुरु हो चुकी है
विनोबा भावे कोयलांचल विश्वविद्यालय में इस बार सिर्फ एक दिन 25 दिसंबर को छुट्टी दी गई है. इसके साथ ही नया साल पब्लिक स्कूलों में नौकरी लेकर भी आ रहा है. पब्लिक स्कूलों में प्री नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी समेत अन्य वर्ग में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. स्कूलों में खाली शिक्षकों के पदों को भरने के लिए रिक्तियां भी निकलनी शुरू हो गई है.
स्कूल ,कॉलेज में 300 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकलने की उम्मीद है
एक अनुमान के अनुसार नए सत्र में धनबाद के स्कूल ,कॉलेज में 300 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकलने की उम्मीद है. इनमें से 100 से अधिक रिक्तियां डीएवी पब्लिक स्कूल समूह के स्कूलों में होने की संभावना है.जिले के अन्य पब्लिक स्कूलों में भी वैकेंसी निकालने पर विचार चल रहा है. कई बीएड कॉलेज में भी वैकेंसी निकली है अथवा निकलने वाली है. डीएवी पब्लिक स्कूल समूह ने शिक्षक व अन्य पदों पर बहाली के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एलिजिबिलिटी टेस्ट लेने की घोषणा की है. आवेदकों को 20 से 28 दिसंबर तक एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं. परीक्षा की संभावित तिथि 2 जनवरी से 15 जनवरी हो सकती है. इस प्रकार देखा जाए तो सर्दी की छुट्टी को लेकर बच्चे जहां उत्साहित हैं ,वही स्कूलों में नौकरी पाने वाले लोग भी तैयारी शुरू कर दिए हैं. देखना है नए साल में कितने लोगों को रोजगार उपलब्ध हो पता है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+