Winter Tips:सर्दियों में फटी एडियां कर रही है परेशान और शर्मिंदा, तो आज ही आजमाएं सदियों पुराना ये घरेलू नुस्खा


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सर्दी का मौसम वैसे तो सभी को पसंद आता है क्योंकि इस दिन में आपको तरह-तरह की फल सब्जियां खाने को मिलती है तो वहीं फूल भी काफी ज्यादा रंग बिरंगे खिलते है, लेकिन यह मौसम आपकी त्वचा के लिए काफी परेशानियाँ साथ लेकर आता है. जहां आपको कम नमी और ठंडी हवा की वजह से और पानी में कामों को करने की वजह से काफी ज्यादा नुकसान मिलता है.सबसे ज़्यादा परेशानियाँ फटी दरार वाली एडियां करती है जो कभी-कभी इतनी ज़्यादा दर्दनाक हो जाती है कि इसमे से खून भी निकलता है.ज्यादातार यह घरेलू महिलाओं के साथ होता है क्योंकि वह दिन भर पानी में यहां वहां काम करती रहती है और ध्यान नहीं दे पाती है जिसकी वजह से उनकी पैरो की सुंदरता कम होती है तो वही इसको लेकर काफी ज्यादा शर्मिंदगी भी होती है.
मोम से संबंधित नुस्खा काफी सस्ता और पुराना है
फटी एडियां ठीक करने के लिए लोग मार्केट में मिलने वाली महंगी और तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है तो कई लोग घरेलु नुस्खे भी अपनाते है.यदि आपकी एडियां बहुत ज्यादा फटी है और उसमे से खून आ रहा है तो आपको सबसे पहले डॉक्टर से मिलकर इसका इलाज करवाना चाहिए.वही एडियां अगर दर्द नहीं दे रही है तो फिर आपको घरेलू नुस्खे अपनाना चाहिए. आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने वाले है जो काफी सस्ता और लोकप्रिय भी है.
सदियों पुराना है ये घरेलू नुस्खा
आपको बता दे कि सर्दी के दिनों में त्वचा से प्राकृतिक नमी घट जाती है जिसकी वजह से ड्राईनेस काफी ज्यादा परेशान करती है. अगर आप रोजाना अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करते है तो त्वचा काफी ज्यादा रूखी सूखी हो जाती है. वही एडियां की बात करें तो इसकी उपरी परत हार्ड होकर फटने लगती है.यदि आप भी फटी एडियों से परेशान है और अब शर्मिंदगी महसूस हो रही है तो आपको नारियल तेल और मोम से संबंधित यह देसी नुस्खा जरूर अपनाना चाहिए.
नारियल तेल और मोम का नुस्खा है असरदार
यदि आपके एडियां में दर्द हो रहा है तो आपको नारियल का तेल काफी ज्यादा फ़ायदेमंद साबित होगा, लेकिन जब आपके एडियां में दर्द ज्यादा गहरा और दर्दनाक हो जाए तो फिर आपको मोमबत्तियों का जो मोम हो संबंधित घरेलु नुस्खा अपनाना चाहिए. इसके लिए आपको मोम को हल्का गर्म करना है और इसे फटी एडियों पर लगाना है जो आपकी एडियों के लिए सुरक्षा परत का काम करेगा.जिसकी वजह से त्वचा की नमी कम नहीं होगी और कम फटेगी इसके साथ ही मरम्मत की प्रक्रिया भी काफी तेज हो जाएगी.
मोमबत्ती का क्रीम
आप चाहे तो मोमबत्ती का क्रीम बना कर भी इसको अपनी एडियों पर अप्लाई कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले आपको एक काटोरी लेना है और उसमे मोमबत्ती का मोम डाल कर हल्की आँच पर पिघलाना है. वहीं आप अपने हिसाब से नारियल या सरसों का तेल इसमे मिक्स कर सकते है.वही इसके साथ आप चाहे तो ग्लिसरीन भी डाल सकते है और रात में सोने से पहले एडियों को गुनगुने पानी से धोकर कपडे से पोछना है और इसको त्वचा पर लगाना है.कुछ दिनों में आपको इसका फ़ायदा दिखने लगेगा.
नया नहीं बल्की काफी पुराना है यह उपाय
आपको बता दे की मोम और फटी एडियों का नुस्खा नया नहीं है, बल्की यह काफी ज्यादा पुराना है. कहा जाता है कि आज से 100 साल पहले महिलाएं एडियों के फटने पर मोम और तेल का ही इस्तेमाल करती थी जिससे त्वचा मुलायम बनी रहती थी.
4+