नालंदा(NALANDA): आरजेडी के पूर्व विधायक नौशादुन नबी उर्फ पप्पू खान और उनकी पत्नी समेत 11 लोगों के खिलाफ बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है. दर्ज परिवाद में निर्माणाधीन फैक्ट्री के निर्माण कार्य मे बाधा डालने जमीन कब्ज़ा करने और निर्माण सामान को लूटने का आरोप लगाया गया है.
फ़ायरिंग और धमकी के कारण काम हो गया बंद
ललन कुमार द्वारा दायर किये गए परिवाद में आरोप लगाया गया है कि बेना थाना के धमौली में वह फर्नीचर उद्योग फैक्ट्री लगा रहे थे. प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन भी पास हो गया था. इसी बीच जमीन हड़पने और रंगबाजी के कारण व्यवधान उत्पन्न कराया गया. हरवे हथियार से लैस हो कर विगत 6 मार्च को सभी आरोपी पहुंचे और काम बंद करवा दिया. धमकी दी गयी, फायरिंग भी किया गया, जिसके कारण राज मिस्री भाग गए.
नेम प्लेट लगाकर सारा सामान लिया गया लूट
उक्त ज़मीन पर पप्पू खान के द्वारा अपना नेम प्लेट लगा दिया गया. वहां रखे सीमेंट, छड़, प्लाई, फर्नीचर सब कुछ लूट लिया गया. इस मामले में थाना में भी शिकायत दर्ज कराया गया. लेकिन वहां सनहा दर्ज किया गया. वरीय अधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराया गया. लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई. जिसके बाद कोर्ट में परिवाद दायर किया गया.
4+