बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने 13 सितंबर को एनएच 28 और 31 पर हुए सीरियल शूटिंग कांड का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि गोली कांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना में एक मोटरसाइकिल और दो देसी पिस्टल प्रयुक्त किया गया बरामद हुआ है. CCTV फुटेज में अपराधकर्मियों ने जो कपड़े पहने हुए थे, भी वह भी जब्त किया गया है. इसके साथ ही चार मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.
चार स्पेशल टीम की गई थी गठित
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी बेगूसराय और एसपी बेगूसराय ने चार स्पेशल टीम का गठन किया था. यह टीम लगातार अपना काम कर रही थी. इसमें बेगूसराय, समस्तीपुर, पटना, खगरिया, जमुई, लखीसराय सहित 6 जिले में छापेमारी हो रही थी. एसटीएफ, सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, आर्थिक अपराध इकाई और वरीय पदाधिकारियों का सहयोग मिलता रहा. अभी तक 22 जगहों के सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक पर 4 अपराधकर्मियों को अपराध में करते हुए देखा गया. फुटेज से मिलान के आधार पर गिरफ्तारी हुई है. घटना के तुरंत बाद टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों को चिन्हित किया गया था और उनकी गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ में अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है.
और भी लोगों के शामिल होने की संभावना
गिरफ्तार चारों आरोपियों का नाम युवराज, सुमित, चुनचुन और नागा है. पहले युवराज को गिरफ्तार किया गया. फिर उसकी निशानदेही पर सुमित को गिरफ्तार किया गया. नागा और चुन-चुन इस घटना की प्लानिंग रचने में शामिल थे. यह सभी घटना के समय आपस में फोन से कनेक्ट है. इसके बाद चूँचूँ की गिरफ़्तारी हुई. उसके बाद नागा की तलाश की गई थी. वह जिले से बाहर निकल गया था. जिसे झाझा के जमुई रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि वह हत्याकांड सहित संगीन मामले में जेल में रहा है. उस पर आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं. सुमित पर एक आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. इस घटना में कई और भी लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस जांच कर रही है. अनुसंधान में प्रथम दृष्टया पता चला है कि अपराधियों ने जिले में दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया था.
4+