पीएम मोदी का 72 वां जन्मदिन: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दी शुभकामना


पटना(PATNA): पीएम नरेंद्र मोदी का आज 72वां जन्मदिन है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है.”
सुबह से लगा है बधाइयों का तांता
प्रधानमंत्री को जन्मदिन के मौके पर बधाई देने के लिए सुबह से तांता लगा हुआ है. सोशल मीडिया के जरिए लगातार राजनेता प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के अलावे कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी प्रधानमंत्री को बधाई दी है. नीतीश कुमार ने भी सुबह सवेरे ही प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है. नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. लंबे समय तक राजनीति में रहने के बावजूद भी प्रधानमंत्री की संपत्ति कितनी है ये जानकर आप चौक जायेंगे.
झारखंड के राज्यपाल और CM ने दी शुभकामनाएं
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं दी. दोनों ने ट्वीट कर पीएम को बधाई दी. वहीं, झारखंड भाजपा विधायक दल का नेता बाबुलाल मरांडी (Babulal Marandi) समेत झारखंड भाजपा के तमाम नेताओं ने पीएम को शुभकामनाएं दी.
4+