बक्सर(BUXAR): बक्सर में विजयादशमी की रात पूरा इलाका दहल उठा. एक के बाद एक पूरे इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजने लगी. इस गोलीबारी में पूर्व मुखिया धर्मेन्द्र सिंह समेत तीन लोगों को गोली लगी है. इसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान पूर्व मुखिया की मौत हो गई. मृतक बक्सर सदर प्रखण्ड के खुटहा पंचायत के पूर्व मुखिया रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी वर्तमान मुखिया हैं.
वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी
बताया जा रहा है कि आपसी वर्चस्व में गोलीबारी की शुरुआत हुई, जिसमें ये घटना हो गई. घटना के बाद देर रात से ही मंझरिया गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुकी है. मुखिया के शव को देखने लोगों की भीड़ लगी हुई है.
4+