गोपालगंज(GOPALGANJ): गोपालगंज में दुर्गा पूजा मेला घूमकर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. हादसा नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के पास NH_27 का है. हादसे में दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. बस में 60 से 70 लोग सवार थे. घायल सभी श्रद्धालु बरौली थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले बताए जाते हैं.
डायवर्सन से टकराकर पलटी बस
बताया जाता है कि दुर्गा पूजा मेला घूम कर बस से सभी श्रद्धालु बरौली लौट रहे थे. इसी दौरान डायवर्सन से टकराकर बस अनियंत्रित हो गई और NH_27 पर पलट गई. हादसे के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर जांच शुरू कर दिया है.
4+