Budget 2025: बजट के साथ वित्त मंत्री की साड़ी ने भी बटोरी सुर्खियां, पढ़ें क्यों साड़ी की हो रही है इतनी चर्चा

मधुबनी(MADHUBANI): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर बार नए अंदाज में भारतीय संस्कृति को पहनावा दिखाती हैं. इस बार का बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी पहनी थी वो मधुबनी पेंटिंग बाली साड़ी है. जिसे वित्त मंत्री को पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने उपहार में दी थी. आपको बताये कि वित्त मंत्री ने क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के लिए मधुबनी पहुंची थी, मिथिला कला संस्थान की अपनी यात्रा के दौरान दुलारी देवी ने उनसे से मुलाकात की थी, जहां उन्होंने मिथिला रीति रिवाज के अनुसार सीतारमण को मिथिला की बेटी मानते हुए उन्हे साड़ी भेंट की थी और उनसे बजट पर इसे पहनने का अनुरोध किया था. साड़ी के साथ साथ उन्हे खोइछ भी दिया गया था.
पढ़ें क्यों साड़ी की हो रही है इतनी चर्चा
दुलारी देवी के कला प्रति प्रेम को ध्यान में रखते हुए सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश करने के लिए उपहार में मिली साड़ी पहनकर उनके अनुरोध का सम्मान किया. दुलारी देवी की प्रसिद्ध मधुबनी कलाकार बनने की यात्रा किसी प्रेरणा से कम नहीं है. वह मछुआरा समुदाय से आती हैं, जो परंपरागत रूप से पेंटिंग में शामिल नहीं था.दुलारी देवी ने 16 साल की उम्र में अपने पति द्वारा त्याग दिया गया था.घर मे काम करने के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी. दुलारी देवी को सन 2021 मे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
वित्त मंत्री ने बढ़ाया बिहार का मान
दुलारी देवी कला संस्थान और सेवा मिथिला संस्थान जैसे संगठनों के माध्यम से 1,000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया है. दुलारी देवी के परिजन ने बताया कि मै अत्यंत गौरवान्वित हूं कि उनके द्वरा भेंट की गई साड़ी पहन कर बजट पेश किया है.दुलारी देवी ने उनसे अनुरोध किया था और खूबसूरत पल है जो उन्होँने अनुरोध स्वीकार किया. मधुबनी पेंटिंग के कलाकार के बहुत ही गर्व की बात है.
4+